क्या है ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 और ऑनलाइन गेमिंग एक्ट के तहत अपराध और दण्ड क्या है ?

0
1


www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों,

आज के लेख में हम जानेंगे कि “क्या है ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025” ऑनलाइन गेमिंग एक्ट जो कि ई -स्पोर्ट्स यानी ऑनलाइन खेले जाने वाले गेम को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में प्रावधान है ,और ऐसे रियल मनी गेम्स पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाने के सम्बन्ध में प्रावधान के साथ साथ दण्ड का भी प्रावधान है।  ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 जो कि ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेगुलेशन ) बिल 2025 है।  

ऑनलाइन गेमिंग ( संवर्धन व्मा विनियम )विधेयक 2025 , को माननीय राष्ट्पति द्रोपदी मुर्मू जी की मंजूरी प्राप्त होने के बाद अब यह ऑनलाइन गेमिंग कानून बन गया है।  

क्या है ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 और ऑनलाइन गेमिंग एक्ट के तहत अपराध और दण्ड क्या है ?

इस एक्ट को लेकर आप सभी के मन में कई सवाल उठ रहे होंगे जैसे कि -:

  1. ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 क्या है ?
  2. ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 के तहत किन गेम्स को बढ़ावा मिलेगा ?
  3. ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 के तहत किन गेम्स पर लगा प्रतिबन्ध ?
  4. ऑनलाइन गेमिंग एक्ट के तहत अपराध और दण्ड क्या है ?

इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से जानते है। 

1. ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 क्या है ? 

ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन व् विनियम एक्ट 2025 , जो कि ऑनलाइन गेमिंग के दुनिया में एक नया बदलाव लेके आया है, ई -स्पोर्ट्स के ऐसे खेलों को बढ़ावा देना जो कि रियल मनी से सम्बंधित नहीं है , मतलब यह कि ऐसे गेम्स पर प्रतिबन्ध लगाना है जो कि रियल मनी की डिमांड करते है, गेम में पैसा लगाने को लेकर, गेम में खरीदारी सम्बन्धी या अन्य पैसो के लेनदेन वाले गेम पर प्रतिबन्ध लगाने के सम्बन्ध में और दण्डित किये जाने प्रावधान करती है। 

ऑनलाइन मनी गेम्स जो कि ऐसे गेम्स है , जिन्हें खेलने वाले गेम में रुपया लगा कर अधिक रूपये या रूपये के बराबर वर्चुअल सिक्के , टोकन अन्य लाभ प्राप्त करने की उम्मीद करते है , जिन्हे बाद में धन के रूप में परिवर्तित क्र अपने बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर सकते है। 

यह कानून ऐसे ही मनी गेम पर प्रतिबन्ध लगाने का प्रावधान करता है , ऐसे खेलों के विज्ञापन,, उनसे जुडी सेवाओं की पेशकश और सहायता और वित्तीय लेनदेन पर प्रतिबन्ध लगाता है और साथ ही दण्डित किये जाने का प्रावधान शामिल है। 

ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 की मुख्य विशेषताएँ क्या है ? 

ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 गेमिंग जगत में एक ऐसा कानून जो कि ऑनलाइन गेमिंग में होने वाली ऑनलाइन मनी गेमिंग पर प्रतिबन्ध लगाता है साथ ही साथ ऑनलाइन मनी गेमिंग , ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवा , ऑनलाइन मनी गेमिंग प्रचार व् ऑनलाइन मनी गेमिंग से सम्बंधित वित्तीय लेनदेन पर प्रतिबन्ध लगता है और ऐसा करने वालों को कारावास या जुर्माने से या दोनों से दण्डित किये जाने का प्रावधान करता है , इस अधिनियम की मुख्य विशेषताएँ निम्न है :-

  1. यह कानून सम्पूर्ण भारत में लागु होगा और साथ ही ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवा पर भी लागु होगा जो कि भारत के भीतर या बाहर से संचालित किये जाते है। 
  2. भारत में ई – स्पोर्ट्स को एक वैध प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में मान्तया प्रदान की गयी है। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा टूर्नामेंटों के लिए दिशानिर्देश और मानक तैयार किये जायेंगे जो ऑनलाइन गेमिंग को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण अकादमियाँ, अनुसन्धान केंद्र और प्रौद्योगिकी मंच स्थापित करेगी। 
  3. ई – स्पोर्ट को व्यापक खेल नीतियों में शामिल करने के लिए प्रोत्साहन योजनाएँ और जागरूकता कार्यकम भी शुरू किये जाएंगे। 
  4. केंद्रीय सरकार को ऐसे सामाजिक खेलों को मान्यता देने और पंजीकृत करने का अधिकार प्रदान किया गया है जो कि  सुरक्षित और आयु उपयुक्त हो। 
  5. ये खेल शिक्षा, संस्कृति या कौशल पर केंद्रित हो सकते है , ऐसे खेलो को वितरित करने के लिए प्लेटफार्म चालू किये जायेंगे।
  6.  जागरूकता अभियान चालू किया जायेगा जो कि डिजिटल साक्षरता के निर्माण और स्वस्थ मनोरंजन को प्रतोसहित करने में इन खेलों की सकारात्मक भूमिका को उजागर करेंगे। 
  7. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाता है साथ ही ऐसे गेम्स के प्रचार व्  वित्तीय लेनदेन की सहायता प्रदान करने पर भी प्रतिबन्ध लगाता है। 

2.. ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 के तहत किन गेम्स को बढ़ावा मिलेगा ? 

1. ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 की धारा 2 उपधारा 1 खण्ड ग -ई -सस्पोर्ट्स गेम्स  को परिभाषित करती है जिसके तहत ऐसे ऑनलाइन गेम्स है जो कि :-

  1. बहु खेल आयोजनों के भाग के रूप में खेला जाता है.
  2. राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम 2025 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त खेल,
  3. जिसका परिणाम केवल शारीरिक निपुणता , मानसिक चपलता , रणनीतिक सोच या इसी तरह के कौशल जैसे कारकों द्वारा निर्धारित होता है ,
  4. जिसमे मल्टीप्लयेर प्रारूप आयोजित और पूर्व -निर्धारित नियमों द्वारा शासित संगठन प्रतिस्पर्धी आयोजन शामिल है। 
  5. इसमें केवल प्रतियोगिता में प्रवेश करने या प्रशासनिक लागतों ो कवर करने के उद्देश्य से पंजीकरण या भागीदारी शुल्क का भुगतान और खिलाड़ी द्वारा प्रदर्शन आधारित पुरस्कार राशि शामिल हो सकती है। 
  6.  इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा दावं या कोई अन्य दावं लगाना शामिल नहीं होगा चाहे वह व्यक्ति प्रतिभागी हो या न हो ,जिसमे ऐसे देव या किसी अन्य दावं से कोई जीत शामिल है। 

2. ऑनलाइन सोशल गेम्स ऐसे ऑनलाइन गेम्स है जो कि केवल मनोरंजन या कौशल विकास के लिए पेश किया जाता है , इसमें सब्सक्रिप्शन या एकमुश्त एक्सेस शुल्क का भुगतान शामिल है , लेकिन दावं के बदले में कोई दावं या आर्थिक लाभ शामिल नहीं होना चाहिए। 

ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 की मुख्य विशेषताएँ क्या है ?

ऑनलाइन गेम्स ( संवर्धन व् विनियम ) एक्ट 2025 जो कि ई -स्पोर्ट्स को बढ़ावा और मनी गेम्स पर प्रतिबन्ध लगाता है इसकी मुख्य विवशताएँ निम्न है :-

  1. ई -स्पोर्ट्स गेम्स जो कि अधिनियम द्वारा मान्यता प्राप्त है, शारीरिक निपुणता , मानसिक चपलता , रणनीतिक सोच या इसी तरह के कौशल जैसे कारकों द्वारा निर्धारित गेम्स को बढ़ावा देना है। 
  2. ऑनलाइन मनी गेम्स जो कि दावं के बदले दावं या कोई अन्य आर्थिक लाभ शामिल हो ऐसे गेम्स पर प्रतिबन्ध लगाना। 
  3. ई – स्पोर्ट्स और ऑनलाइन गेम्स के पंजीकरण के लिए एक तंत्र बनाना जो कि इनको नियंत्रित करेगी। 
  4. ई – स्पोर्ट्स इंवेंट्स के सञ्चालन के लिए दिशानिर्देश निर्दिष्ट करना। 
  5. ई – स्पोर्ट्स गेम्स के लिए प्रशिक्षण अकादमियों की स्थापना करना। 
  6. ई -स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा देना और सुरक्षित सोशल गेमिंग सामग्री तक सार्वजनिक पहुंच बढ़ाने वाली पहलों का समर्थन करना। 
  7. ऑनलाइन गेमिंग की निगरानी के लिए एक प्राधिकरण का गठन जो कि निर्धारित करेगा कि क्या कोई ऑनलाइन गेम ऑनलाइन मनी गेम के रूप में योग्य है, ऑनलाइन गेम्स को मान्यता देना, वर्गीकृत करना और पंजीकृत करना। 
  8. बिना वारंट के तलाशी और गिरफ़्तारी का प्रावधान शामिल है। 
  9. ऑनलाइन गेम्स से सम्बंधित अपराध और दण्ड। 

3. ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 के तहत किन गेम्स पर प्रतिबन्ध लगा है ? 

ऑनलाइन गेमिंग ( संवर्धन व् विनियम ) अधिनियम 2025 की धारा 5 के तहत कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन मनी ,गेम और ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं की पेशकश , सहायता , प्रोत्साहन , प्रेरणा या अन्यथा इसमें शामिल नहीं होगा।

यह अधिनियम ऑनलाइन मनी गेम व् ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं पर प्रतिबन्ध लगाता है। 

1. ऑनलाइन मनी गेम – ऑनलाइन गेमिंग ( संवर्धन व् विनियम )अधिनियम 2025 की धारा उपधारा 1 खण्ड छ ऑनलाइन मनी गेम को परिभाषित करती है , जिसके तहत एक ऑनलाइन गेम चाहे ऐसा गेम कौशल या संयोग या दोनों पर आधारित हो जिसे उपयोगकर्ता द्वारा शुल्क का भुगतान कर जीत की उम्मीद में रुपया या अन्य दावं लगाकर खेला जाता है , जिसमे रूपये या अन्य दावं के बदले में मौद्रिक और अन्य संवर्धन शामिल होते है , लेकिन इसमें कोई भी ई – स्पोर्ट्स शामिल नहीं होगा। 

2.  ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवा – ऑनलाइन गेमिंग ( संवर्धन व् विनियम) अधिनियम 2025 की धारा 2 उपधारा 1 खंड ज के तहत  ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवा किसी व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन मनी गेम में प्रवेश करने या खेलने के लिए दी जाने वाली सेवा है। 

4. ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025 के तहत अपराध और दण्ड क्या है ? 

ऑनलाइन गेमिंग (संवर्धन व् विनियम ) अधिनियम 2025 ऑनलाइन गेम्स से सम्बंधित अपराध और ऐसे अपराधों में दण्ड से सम्बंधित प्रावधान करता है। 

1. ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाएँ प्रदान करने पर दण्ड। 

3 वर्ष तक कारावास की सजा या 1 करोड़ रूपये तक जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकेगा।  

2. ऑनलाइन मनी गेम्स का विज्ञापन करने पर दण्ड। 

2 वर्ष तक कारावास की सजा या 50 लाख रूपये जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकेगा। 

3. ऑनलाइन गेमिंग की सेवाओं के लिए वित्तीय लेनदेन की सुविधा प्रदान करने कर दण्ड। 

3 वर्ष तक कारावास की सजा या 1 करोड़ रूपये जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जा सकेगा। 

ऑनलाइन गेमिंग सेवाएँ प्रदान करना और ऐसे गेम्स में वित्तीय लेनदेन सुविधा प्रदान करने के अपराध संज्ञेय और गैर-जमानतीय अपराध होंगें। 







Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here